एक जून से फिर गिरेगी सर्विस टैक्स की गाज, ये सब होगा महंगा

सर्विस टैक्‍सनई दिल्ली। एक जून से महंगाई एक बार फिर बढ़ने वाली है। एक जून से सर्विस टैक्स में 14.5 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी होने वाली है। वहीं दूसरी ओर रेलवे, बैंकिंग से लेकर ब्‍लैक मनी तक के नियमों में भी बदलाव होने वाले हैं। एक जून से आपका इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेना, बैंकिंग सर्विसेज आदि सब महंगा होने वाला है। आपको बता दें कि ये बढ़ोत्‍तरी किसान कल्‍याण सेस के लगने से हो रही है। इसके चलते अब आपका बिजली और मोबाइल का बिल भी बढ़ सकता है।

सर्विस टैक्स बढ़ेगा

डोमेस्टिक ब्लैकमनी के खुलासे के लिए सरकार ने बजट 2016-17 में डिस्क्लोजर स्कीम का एलान किया था। इसमें 45 फीसदी टैक्स अदाकर ब्लैकमनी का खुलासा किया जा सकता है। यह स्पेशल विंडो 1 जून से 30 सितंबर 2016 तक के लिए खुली है।

सर्विस टैक्स बढ़ने का इन पर होगा असर

बैंकिंग सर्विस होगी महंगी- इसके तहत बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस, एसएमएस अलर्ट जैसी सर्विसेस के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। सिनेमा देखना भी महंगा होगा। वहीं एयर टिकट पर 15 प्रतिशत सर्विस टैक्स चुकाना होगा।

इन सबके साथ-साथ रेस्त्रां में खाना, माल ढुलाई, पंडाल, इवेंट, कैटरिंग, आईटी, स्पा-सलून, होटल, बैंकिंग आदि सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी। वहीं नया घर, कार, हेल्थ पॉलिसी लेना या उसे रिन्यू करने पर बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स भी देना होगा।

इसके साथ ही टूर ऑपरेटर और कंपनियों से टूर पैकेज लेकर देश या विदेश घूमने जाने पर बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स देना होगा। देश में होटल सर्विस लेना भी हो जाएगा महंगा। वेडिंग प्लानर की सर्विसेस महंगी होंगी।

डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अब रेल टिकट लेने पर एक जून से ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं देना होगा। यह सुविधा रेलवे काउंटर से रेल टिकट लेने पर मिलेगी। वर्तमान में यात्रियों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टिकट लेने पर 30 रुपए का शुल्क अतिरिक्त देना होता है। रेलवे के अनुसार डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है।

अगर आपका एसी फर्स्ट क्लास का रेल टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है तो आपको टे्रन की जगह प्लेन से यात्रा करने का मौका मिल सकता है। एयर इंडिया ने फिलहाल इस सुविधा के लि‍ए आईआरसीटीसी के साथ कॉरपोरेट एग्रीमेंट किया है। हालांकि इस सुविधा का फायदा उन यात्रियों को ही मिलेगा, जिन्होंने राजधानी का टिकट कराया है और उस रूट पर एयर इंडिया की फ्लाइट है। इसके लिए ट्रेन की टाइमिंग के 24 घंटे के अंदर एयर इंडिया से बुकिंग लेनी होगी।

इस स्कीम का फायदा एसी सेकंड के टिकट पर भी मिल सकता है। इसके लिए एसी फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास के बीच टिकट रेट का जो भी डिपरेंस होगा, उतना एयर इंडिया को पेमेंट करना होगा। हालांकि प्रायोरिटी एसी फर्स्ट क्लास के टिकट को ही दी जाएगी। असल में राजधानी और एयर इंडिया के जो भी रूट एक हैं, उन रूट पर एसी फर्स्ट और एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास का किराया करीब एक जैसा ही है।

LIVE TV