सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल का आज 38वां दिन व् क्रमिक अनशन का दूसरा दिन

9dea3f6d-55eb-4dab-b3aa-af721ab04542गोला गोकरण नाथ-खीरी:- सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल का आज 38वां दिन व् क्रमिक अनशन का दूसरा दिन ।
मोहम्मदी रोड स्थित धरना स्थल पर अब सर्राफा कारोबारी अब केंद्र सरकार के खिलाफ एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आर पार कि लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। क्रमिक अनशन के दूसरे दिन सर्राफा कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र रस्तोगी व् गलाई पकाई यूनियन अध्यक्ष बाला जी मराठा बैठे। अनशन पर बैठे राम चंद्र रस्तोगी ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र सरकार व्यापारी हितो का दमन करने वाली सरकार है। ऐसी व्यापार विरोधी सरकार को आने वाले समय में खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। धरना स्थल पर सर्राफा कारोबारियों को अपना समर्थन देने पहुची नगर पालिका अध्यक्षा महोदया मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि 38 दिनों से अपना व्यवसाय बंद कर सर्राफा व्यवसायी, स्वर्ण शिल्प, स्वर्णकार समाज का दुःख वह समझ सकती हैं। केंद्र सरकार को इनकी जायज मांग को समझना चाहिए, और निराकरण करना चाहिए। वह सर्राफा कमेटी की हर लड़ाई में साथ हैं। व्यापार मंडल शहर अध्यक्ष(बंसल गुट) दुर्गेश सोनी ने कहा कि व्यापारी समाज हर तरह की लड़ाई लड़ना जानता है, एक्साइज रोल बैक तक धरना, अनशन निरंतर चलता रहेगा। प्रदेश सचिव राममोहन सोनी, सर्राफा कमेटी पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, विश्वनाथ राजपूत ने भी सभा को सम्बोधित किया। संचालन महामन्त्री विवेक गुप्ता ने किया।
धरना स्थल पर राकेश तिवारी (बड़े), अभिषेक राजपूत, दिलीप रस्तोगी, महेन्द्रपाल राजपूत, बलवंत सोनी, चन्दन सेठी, सुरेश रस्तोगी, तेजपाल राठी, जीतू मराठा, अखिलेश सक्सेना, किशन सोनी, रामनरेश सोनी, श्याम नारायण सोनी, पंकज राजपूत, संजय गुप्ता, दीपक राजपूत आदि अन्य मौजूद रहे।e35c06e4-b1d5-45fe-9ae0-aa7f6aadaabd

LIVE TV