सर्दियों में दुबई जाने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए मस्ती करने में देर न करें…

अगर आप दुबई घूमने जाना चाहती हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में जाना चाहिए लेकिन सर्दियों के इस महिने में दुबई घूमने का अपना ही एक अलग मजा है। दुबई एक ऐसा शहर है जिसका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में रेगिस्तान, शेखों की शान, गोल्ड और सफारी आता है क्योंकि वहां के शेखों का रहन-सहन, गोल्ड और डेजर्ट सफारी पूरे वर्ल्ड में फेमस है।

सर्दियों में दुबई जाने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए मस्ती करने में देर न करें...

अगर आप दुबई का ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आपको सर्दियों में ये ट्रिप प्लान करना चाहिए और वो भी जनवरी महीने में। जनवरी में दुबई घूमने का अपना ही अलग मजा है।

वैसे आप दिसंबर से लेकर फरवरी तक कभी भी दुबई घूमने के लिए जा सकती हैं। दुबई में दिसंबर से लेकर जनवरी तक दुबई फेस्टिवल चलता है और इस फेस्टिवल में सबसे बेस्ट शॉपिंग करने का मौका मिलता है।

यहां से आप अपनी पसंदीदा गोल्ड जूलरी की शॉपिंग कर सकते हैं। क्योंकि दुबई अपने गोल्ड की खूबियों के चलते भी जाना जाता है। अगर आप शॉपिंग के लिए क्रेज़ी हैं तो आपको इस दौरान दुबई घूमने जरूर जाना चाहिए।

झारखंड में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बुर्ज खलीफा

वर्ल्ड के धनी शहरों में से एक दुबई के नाम जो विश्व का सबसे बड़ा खिताब है, वह है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा। बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित 829.8 मीटर ऊंचाई वाली दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है।

सर्दियों में दुबई जाने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए मस्ती करने में देर न करें...

जब आप बुर्ज खलीफा जाएं तो इसके नजदीक ही सामने की तरफ स्थित दुबई फाउंटे का लुत्फ उठाना ना भूलें। यह फाउंटेन साधारण नहीं है बल्कि करीब 140 फीट ऊंचा है।

रूफटॉप गार्डन

दुबई के ऊद मेथ में स्थित है रूफटॉप गार्डन। इस गार्डन में आप बीन बैग पर बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्म देखने का मजा ले सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।

अल फहीदी फोर्ट

दुबई स्थित अल फहीदी फोर्ट को देखने जरूर जाना चाहिए। यहां आपको दुबई की परंपराओं और इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा। इस फोर्ट में एक म्यूजियम भी बना हुआ है जहां आप ऐतिहासिक वस्तुओं को निहार सकती हैं।

उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह के ‘OROP’ का दिया ऐसे जवाब, कहा- परेशान है देश

डेजर्ट सफारी

दुबई आकर आपने डेजर्ट सफारी का लुत्फ नहीं उठाया तो आपकी यात्रा अधूरी ही रहेगी। सफारी के बाद आप बैले डांस का मजा जरूर लें।

अल कुदरा लेक

अगर आप दुबई की धरती पर झील और पार्क का मजा लेना चाहते हैं तो आपको अल कुदरा लेक जरूर जाना चाहिए। यह दुबई के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट्स में से एक है। यहां आप कैंपिंग का मजा भी ले सकती हैं। दुबई यहां की आसमान छूती ऊंची-ऊंची इमारतें सभी का मन मोह लेती हैं।

रेत में बसे इस शहर में खूबसूरत गार्डन और पार्क भी देखने को मिलते हैं। पाम आइलैंड, बुर्ज खलीफा, क्रीक पार्क, वॉटर पार्क आदि आपको यहां आने पर मजबूर कर देंगे।

डेजर्ट सफारी का मजा जरूर लें। आइस वर्ल्ड पहुंचकर स्केटिंग और पेंगुइन शो को देख सकती हैं। बुर्ज खलीफा की सबसे ऊंची मंजिल, मिरेकल गार्डन में तरह-तरह के फूलों की वैराइटी को बहुत नजदीक से देखने का मजा लिया जा सकता है।

LIVE TV