सर्दियों में गर्म पानी से हो सकते हैं ये नुकसान, ध्यान से पढ़ें

सर्दियों में अक्सर लोग नहाने से परहेज करते हैं। फिर भी जब मजबूरी में नहाना ही पड़ता है तो वे गर्म पानी से नहाने लगते हैं। लेकिन बता दें कि यह आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है। शोध बताते हैं कि इस पानी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक ही होना चाहिए। अगर इससे ज्यादा गर्म पानी से नहाएंगे तो नुकसान हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर भी गुनगुने पानी से नहाने की सलाह देते हैं।

दमक खो देती है त्वचा: गर्म पानी के कारण स्किन का मॉइश्चर कम हो जाता है। इससे त्वचा अपनी दमक खो देती है।

स्किन इंफेक्शन हो सकता: गर्म पानी स्किन से इसकी नमी सोख लेता है। इससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

गर्म पानी से बालों का मॉइश्चर कम हो जाता है जिससे बाल रफ और ड्राइ हो सकते हैं।

बाल रुखे हो जाते : गर्म पानी से बाल रुखे हो जाते हैं जिससे इनका झड़ना शुरू हो जाता है।

डैंड्रफ बढ़ सकते : तेज गर्म पानी से सिर धोया जाए तो यह स्कैल्प को ड्राई करता है। ऐसे में डैंड्रफ बढ़ सकते हैं।

चेहरे पर मुंहासे और बाल से महिलाओं में होता है इस बड़ी बीमारी का खतरा

झुर्रियों की समस्या: गर्म पानी के कारण स्किन के टिशूज को नुकसान पहुंचता है और ये डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं।

LIVE TV