सर्दियों में ऐसे कैरी करें साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत और स्टाइलिश

लखनऊः अगर आप विंटर वेडिंग में जा रहीं है तो इसंमे कोई शक नहीं साड़ी आपके माइंड में ना आये। साड़ी शादियों के लिए बेस्ट आउटफिट होता है लेकिन विंटर में इनको कैसे कैरी करें ये सबसे बड़ा चैलेंज होता है।

अगर आप साड़ी को शाल के साथ कैरी करतीं है तो ये काफी ओल्ड फैशन लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे विंटर में भी साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकतीं है और सबका अटैंशन पा सकती हैं ।

स्वेटर के साथ कॉम्बिनेशन

साड़ी के साथ अक्सर कार्डिगन या फिर शाल का ऑप्शन रखतें हैं। लेकिन ये फैशन अब काफी पुराना हो चुका है। अगर आप स्वेटर कैरी करती है तो आपके पास ऑप्शंस की कमी नहीं है, साड़ी हैवी हो या लाइट इसको आप टिमअप कर सकते है टर्टल नेक स्वेटर के साथ । ब्लाउज के मैचिंग का पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकतीं हैं।

लैदर जैकेट के साथ

अगर अभी तक आपने लैदर जैकेट को वेस्टर्न के साथ कैरी किया है तो अब टाइम आ गया है इसे साड़ी के साथ भी ट्राई किया जाए। डार्क कलर के लैदर जैकट के साथ साड़ी पहने तो सबसे अलग लग सकतीं है और ठंड से भी राहत मिलेगी।

लॉन्ग जैकेट के साथ

शादियों में क्या पहने इसकी प्लानिंग काफी टाइम पहले से होती है। अगर पहले से ये डिसाइड कर लें कि कौन सी साड़ी पहननी है तो उसके मैचिंग का फ्लोर लेंथ जैकेट स्टिच करवा सकती है और ये जैकेट आपकें स्टाइल को बरकरार रख सकती है।

CAA के विरोध में असलहों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवकों का फोटो सोशल मीडिया में वायरल

ब्लेज़र के साथ

आपको अगर ऑफिस साड़ी पहनकर जाना हो तो लॉन्ग स्वेटर या लैदर जैकेट ओवर लगेगें। यहां आप ब्लेज़र कैरी कर सकते है, इससे आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती है।

LIVE TV