सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी बने भगवान, मिली दुर्गा पंडाल में जगह

दुर्गाबांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक अनोखे दुर्गा पंडाल की खबर सामने आई है। बांदा में एक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति लगाई गई है, जिसकी वजह से यह पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग भारी संख्या में पीएम मोदी और मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।

दुर्गापंडाल के लिए पीएम मोदी के कपड़े पहनने के अंदाज को ध्यान में रखते हुए मूर्ती को बनाया गया है। इस मूर्ति में प्रधानमंत्री अपने चिर-परिचित पोशाक में नजर आ रहे हैं. कुर्ता, पैजामा और सदरी साथ ही सर पर पगड़ी पहने हुए हैं। पीएम मोदी की मूर्ति की वजह से यह पंडाल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।दुर्गा

यहां के दुर्गा समिति के लोगों का कहना है कि अभी हाल ही में भारत ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करार जबाब दिया है, ऐसा काम आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इसी वजह से अब प्रधानमंत्री मोदी उनके आदर्श बन गए हैं। समिति के लोगों ने बताया कि उन्होंने पंडाल में मोदी की मूर्ति लगाकर उन्हें सम्मान देने की कोशिश की है।

LIVE TV