एक शो करके शाहरुख बने बादशाह, बाकी एक्टर्स कर रहे ‘सर्कस’  

सर्कस के बाकी के कलाकारमुंबई : शाहरुख खान का टीवी शो ‘सर्कस’ एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. सर्कस 19 फरवरी से दूरदर्शन पर रात 8 बजे से री-टेलीकास्ट किया जाएगा. यह सीरियल 1989 में पहली बार टेलीकास्ट हुआ था. शाहरुख के साथ कई अन्य कलाकार भी इस सीरियल में थे. शाहरुख तो बॉलीवुड में जलवे दिखा रहे हैं लेकिन सर्कस के बाकी के कलाकार आजकल क्या कर रहे हैं. आइए जानते हैं.

सर्कस के बाकी के कलाकार

आशुतोष गोवारिकर

आशुतोष ने सर्कस में विक्की का रोल किया था. अब आशुतोष बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर में से एक हैं. आशुतोष ने लगान, बाज़ी, स्वदेश, जोधा अकबर, मोहन जोदारो जैसी फिल्में बनाई हैं.

नीरज वोरा

‘सर्कस’  से ही नीरज ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. कॉलेज के दिनों से ही प्रोफेशनल एक्टिंग शुरू कर दी थी. नीरज आज एक सफल एक्टर, राइटर, डायरेक्टर हैं. फिल्म ‘दौड़’, गोलमाल, हेरा-फेरी की कहानी नीरज ने लिखी थी.

पवन मल्होत्रा

बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग की तारीफ फिल्म क्रिटिक्स भी करते हैं. फिल्मों के साथ सीरियल में भी काम कर रहे हैं.

मीता वशिष्ठ

मीता आज भी टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. सर्कस के बाद वह फिल्मों और सीरियल में काम कर चुकी हैं. वह थिएटर भी करती हैं. मीता को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

हैदर अली

हैदर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1986 के टीवी शो नुक्कड़ से की. इसके बाद लगातार एक्टिंग में ही बने रहे. कभी-कभी स्क्रीन राइटिंग भी करते हैं.

रेणुका सहाने

इस सीरियल में रेणुका सहाने ने शाहरुख की प्रेमिका की भूमिका की थी, जब उन्हें इस री-टेलीकास्ट के बारे में पता चला तो वो बहुत ही उत्साहित हो गयी और इस बारे में ट्वीट भी किया. इस शो के बाद वह फिल्मों और सीरियल में आ चुकी हैं.

शाहरुख अकेले ऐसे एक्टर हैं जो आज भी जवान बने हुए हैं. बाकी के एक्टर समय के साथ बूढ़े हो गए हैं. शाहरुख की एक्टिंग को तरासने वाले शो सर्कस और फ़ौजी हैं. इन सीरियल्स ने शाहरुख के करियर को उड़ान दी है. आज शाहरुख बॉलीवुड की सल्तनत पर बादशाह बन कर राज कर रहे हैं.

 

 

 

LIVE TV