सराय इनायत थाने के एसआइ भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, आवास में क्‍वारंटाइन हुए

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जनपद में बढ़ता जा रहा है। अब शहर के थानों के बाद अंचल के थानों तक इस महामारी ने पांव पसार लिया है। सराय इनायत थाने के एक दारोगा भी इस रोग से संक्रमित हो गए हैं। इससे थाने के अन्‍य स्‍टाफ में परेशानी दिख रही है। रिपोर्ट में पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद दारोगा को उनके आवास में होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं थाने में सैनिटाइजेशन कराया गया। अन्‍य पुलिस कर्मियों की भी कोरोना वायरस की जांच कराई गई है।

कुछ दिनों से दारोगा की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी

दारोगा सराय इनायत थाने में तैनात हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। 14 अगस्त को उन्‍होंने बेली अस्पताल में कोरोना वायरस टेस्‍ट कराया था। रिपोर्ट आई तो उसमें दारोगा कलीम उल्‍ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे थाने के अन्‍य स्‍टॉफ में खलबली मच गई। बताते हैं कि इन दिनों सरायइनायत थाने के कई दारोगा और सीपाही भी बीमार चल रहे हैं।

सराय इनायत थाने के इंस्‍पेक्‍टर ने कहा

सराय इनायत थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि दारोगा कलीम उल्‍ला के संपर्क में आने वाले दो दारोगा व चार कांस्टेबलों का भी चेकअप कराया गया है। रिपोर्ट आज आएगी। उन्‍होंने बताया कि रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारियों ने सेनिटाइज किया है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी

बहरिया के मैलहा सीएचसी में कोरोना पॉजिटिव कुल 41 हो चुके हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा के प्रभारी अधीक्षक डाक्टर अनुराग तिवारी ने बताया कि लोगों में जागरूकता आ रही है। लोग स्वेच्छा से सीएचसी आ रहे हैं। यहां एंटीजन टेस्ट कर तुरंत परिणाम बता दिया जा रहा है। जो भी पॉजिटिव निकल रहा है उसे उसके घर पर ही आइशोलेट कर वही आवश्यक उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि समय से जांच कराकर इस महामारी से स्वयं एवं परिवार को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना से दूर रहने के लिए गाइडलाइन का पालन अवश्‍यक करना चाहिए।

LIVE TV