‘सरबजीत’ के लिए पाकिस्तानी माहौल बनाना कठिन था : वनिता

सरबजीतमुंबई। डायरेक्टर उमंग कुमार की पत्नी वनिता उमंग कुमार फिल्म ‘सरबजीत’ में प्रोडक्शन डिजाइनर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में पाकिस्तानी माहौल बनाना मुश्किल था। वनिता ने कहा, “मेरे लिए ‘सरबजीत’ के लिए पाकिस्तान बनाना मुश्किल था। कई कारणों से हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, जिसके चलते पाकिस्तानी जेल बनाना थोड़ा मुश्किल था। पाकिस्तान जेल की दीवारें किले की तरह हैं और वह काफी बड़े इलाकों जैसी हैं।”

सरबजीत को बनाना मुश्किल पड़ा

उन्होंने कहा, “इसके बाद हम पालघर किले के पास गए, यह काफी दिलचस्प था। इसमें इस्लामी वास्तुशिल्प था, जिससे हमने पूरे पालघर में पूरी जेल बनाई।”

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई है। भारतीय किसान सरबजीत सिंह को पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का दोषी ठहराया गया था।

फिल्म की सह-निर्माता वनिता ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास थी।

उन्होंने कहा, “सह-निर्माता की वजह से फिल्म हमारे बच्चे जैसी है। इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत, लगन, खून और पसीना लगा है। यह सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि एक मिशन जैसी है। मुझे उम्मीद है कि लोग भी वही महसूस करेंगे, जो फिल्म बनाते हुए हमने किया। यह हमारे लिए बहुत खास है।”

आज कांस को सरबजीत दिखाएंगी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘सरबजीत’ कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोपी ठहराया गया था। हालांकि असल में सरबजीत एक किसान था। उसने गलती से पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर लिया था। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में अन्य कैदियों ने उसे मार डाला था।

 

LIVE TV