जितेंद्र सिंह-“सरकार नहीं करती CBI के काम में हस्तक्षेप”

Jitendra-Singh_5725cf9945282एजेंसी/ नई दिल्ली : अगस्तावेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर सौदे को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस पर और कांग्रेस केेंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हेलीकाॅप्टर मामले पर पूर्व रक्षामंत्री एके एंटोनी को घेर लिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि एके एंटोनी सवालों का जवाब दे चुके हैं।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन द्वारा सीबीआई को निर्देशित किया जाता था कि उसे क्या करना है लेकिन मौजूदा सरकार सीबीआई के काम में हस्तक्षेप नहीं करती है। हम सीबीआई को पूछते भी नहीं है कि वह किस मामले में क्या कर रही है। दरअसल हमारी कुछ प्राथमिकताऐं हैं। सीबीआई की स्वतंत्रता का सम्मान करना जरूरी है।

दूसरी ओर पूर्व रक्षामंत्री ने इस बयान के पहले कहा था कि केंद्र सरकार के अधीन ही सीबीआई है। उसी के अधीन प्रवर्तन निदेशालय है। फिर सबूत भी हैं तो फिर वह किस बात के लिए देर कर रही है।

LIVE TV