सरकार के वादे पूरे करने के बाद अब जनता की बारी: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों का विकास तेजी से हो रहा है। कला को भी प्राथमिकता देने की जरूरत है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का मौका मिले। सरकार ने सभी वादे पूरे किए, अब जनता की बारी है कि वे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाए।

CM योगी

सीएम बृहस्पतिवार को गुलरिहा बाजार में प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा हमने रवि किशन को इसलिए प्रत्याशी बनाया है कि यहां पर सांसद बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा। क्षेत्र में बहुत से ऐसे युवा हैं जो फिल्मों में काम करने के उत्सुक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में बिजली की किल्लत थी, लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सातवें चरण के चुनाव में हर सीट पर होगी कांटे की टक्कर…

प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस वाले हमें नचनिया कहते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि एक नचनिया ने आजमगढ़ में गठबंधन की हालत खराब कर दी है, दूसरा मैं यहां से जीत रहा हूं। सभा को उपेंद्र शुक्ला, राधेश्याम सिंह, राजेश निषाद, रघुराई निषाद ने भी संबोधित किया।

अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा एवं संचालन जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने किया। विधायक महेंद्र पाल सिंह, अजय सिंह गुड्डू, धर्मेंद्र मिश्रा, कपिल पति तिवारी, सुनील मोदनवाल, रमेश अग्रहरि, सुधीर सिंह, रामभोग सिंह, जीतन सिंह आदि मौजूद रहे।

LIVE TV