सरकार के दावों पर पानी फेर रहा है स्वास्थ्य विभाग, दवाई के लिए डॉक्टर कर रहे मरीजों को परेशान

रिपोर्ट- शुभम पांडेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तमाम दावे कर रहे हैं। वहीं अधिकारी उनकी मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। मामला बख्शी का तालाब तहसील के रामसागर मिस्र सरकारी अस्पताल का है जहां सरकार की तरफ से सभी चिकित्सा सेवाओं को लागू करने का निर्देश भी दिया जा चुका है।

उसके बाद भी डॉक्टरों की मनमानी के चलते किसान और आम जनता को दवाइयों से वंचित रहना पड़ रहा है। अपनी मनमानी और मोटी रकम का कमीशन लेने के लिए बाहर की दवाइयों की दुकानों से सेटिंग कर किसानों की जेब खाली कर रहे हैं।

लेकिन डॉक्टरों की मनमानी से आम आदमी को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है अगर आपके सिर में दर्द है तो दर्द की भी दवा आपको बाहर से खरीदनी पड़ेगी। राजधानी से 20 किलोमीटर दूर बख्शी का तालाब में यह हाल है तो बाकी शहरों में चिकित्सा व्यवस्था कैसी होगी इसका अंदाजा राजधानी से लगाया जा सकता है।

डॉक्टर अपने मोटी रकम के फायदे के लिए काले कारनामे को अंजाम दे रहे हैं तो दूसरी तरफ विरोध करने पर दूर व्यवहार भी करते हैं यहां तक मरीजों को अस्पताल से भगा भी दिया जाता है।

सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी को मिल सकती है जगह

मरीजों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनमाने तरीके से डॉक्टर बाहर की दवाइयों से करते हैं धन उगाही मोटा कमीशन लेकर अवैध मेडिकल स्टोर को फायदा पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जन औषधि केंद्र में भी दवाइयां उपलब्ध नहीं है। जबकि सरकार के द्वारा सभी औषधि केंद्रों को कम दाम में दवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

LIVE TV