सरकार के आदेश के बाद भी मिल के पास महापंचायत का किया जाएगा आयोजन, जानें वजह

रिपोर्ट- संजय पुण्डीर

रुड़की- इकबालपर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शिव पूजन मिश्रा ने भाजपा नेता कुलवीर चौधरी पर किसानो को भड़काने का आरोप लगाया है। महाप्रबंधक का कहना है की कुलवीर चौधरी अपने निजी स्वार्थ के लिए किसानो को मिल के खिलाफ भड़काने और पेराई सत्र में रुकावट पैदा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है उससे हमे, हमारे कर्मचारी और अधिकारियों को भी जान माल की सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है।

रुड़की

मुख्य महाप्रबंधक शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि 18 दिसंबर को मिल के पास एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जबकि कोर्ट ने एक मामले में मिल परिसर से 200 मीटर के अंदर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन,शोर शराबा और लाउडस्पीकर पर भाषण देने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है।

ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों में बांटा गया गद्दा,रजाई,कम्बल,तकिया, लोगों के खिले चेहरे

इसके बाद भी महापंचायत बुलाकर किसानो को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक ने किसानो से अपील करते हुए कहा है की सभी किसान भाइयों से निवेदन है की ऐसे स्वार्थी व्यक्ति और असामाजिक तत्वों के उकसावे व् भड़काने में ना आये और न्यायहित और किसान हित में मिल के पेराई सत्र के संचालन में अपना बहुमूल्य सहयोग करते रहे। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा की इस समय पूरी शुगर इण्डस्ट्री बड़ी आर्थिक मंडी से गुजर रही है फिर भी किसानो के सहयोग से मिल प्रबंधन के द्वारा मिल को ऐसी स्थितियों में भी उबारने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे 2 से 3 साल तक का समय लग सकता है।

 

 

LIVE TV