सरकार की पहली नज़र , 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये होंगे निवेश…

देश की रेल प्रणाली को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सरकार की नजर 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यह बात कही। गोयल का कहना हैं की पिछले 65 साल में पर्याप्त निवेश नहीं किए जाने से देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में बमुश्किल 30 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है।

 

सरकार की पहली नज़र , 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये होंगे निवेश...

बतादें की शुक्रवार को पेश आम बजट 2019-20 पर अपनी टिप्पणी में गोयल ने कहा की सरकार की 2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना है,  जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ रेलवे प्रणाली बनाया जा सके। इसमें यात्रियों की सुरक्षा, नेटवर्क का विस्तार और मालभाड़ा में हिस्सेदारी बढ़ाना शामिल है।

PM मोदी का फंडा – दुनिया को ऐसे बनाएं हरा-भरा, बताया पौधा लगाने का तरीका…

दरअसल पिछले 65 साल में रेलवे में निवेश कम रहा जिसके चलते इसके बुनियादी ढांचे में मात्र 30 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई जबकि इस पर माल और यात्रियों के बोझ में 1500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’  इसके वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत पर आयोजित कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। गोयल ने घोषणा की मुंबई से गोवा होते हुए मंगलुरू तक जाने वाले कोंकण रेल निगम के पूरे मार्ग का अगले डेढ़ साल में विद्युतीकरण किया जाएगा।

 

LIVE TV