सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की बैठक भी रही बेनतीजा, अगली तारीख तय नहीं

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन अपने 58वें दिन में प्रवेश कर चुका है। वहीं किसान लगातार सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए आंदोलन को जारी रखने का ऐलान कर रहे हैं। जारी प्रदर्शन के बीच 11वें दौर की वार्ता को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि सरकार और किसानों के बीच यह बैठक भी बेनतीजा ही रही।

11वें दौर की बैठक में भी कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में प्रस्ताव दिया। सरकार ने कहा- इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रहने के बाद अगली बैठक की तारीख भी अभी तय नहीं हुई है। इस बीच किसान ट्रैक्टर परेड निकालने पर अड़े हुए हैं।

LIVE TV