सरकारी स्कूल का प्लास्टर गिरने से घायल हुए मासूम, शिकायत के बाद भी नींद में सोया है शिक्षा विभाग

Report:- Amit Bhargava/MATHURA

मथुरा के गांव बाटी के सरकारी स्कूल में एक बड़ा हादसा होने से टला सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से कुछ बच्चो को आई चोट कई बार प्रसाशन को शिकायत करने के बाद भी नही जागा नींद से शिक्षा विभाग कर रहा है किसी बड़ी घटना का  इंतजार

दरअसल जनपद मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र के गांव बाटी में एक सरकारी स्कूल की छत का लेंटर गिरने से करीब आधा दर्जन बच्चों सहित विद्यालय की प्रधान अध्यापिका भी घायल हो गई। मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाटी में छात्र-छात्राएं शिक्षण कार्य कर रहे थे.

प्लास्टर गिरने से बच्चे घायल

तभी बच्चों के ऊपर अचानक कमरों और बरामदे की छत से लेंटर झड़कर गिर गया। जिससे वहां पढ़ रहे करीब आधा दर्जन बच्चों सहित बच्चों को शिक्षण कार्य करा रही प्रधान अध्यापिका भी घायल हो गई। छत का लेंटर गिरने से स्कूल के बच्चे ख़ौफ़ज़दा हो गए मंगलवार को हुई हल्की बरसात में बच्चे स्कूल के बाहर बैठकर शिक्षण कार्य करते हुए मिले।

नरवणे ने किया ऐलान पूर्व से हटाएंगे सेना, अभियान नहीं युद्ध पर होगा ध्यान

जब इस सम्बंध में विद्यालय के सहायक अध्यापक मुकेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की इमारत काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से और गांव के प्रधान से भी की जा चुकी है लेकिन सभी बजट का रोना रोकर बच्चों जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

आज यहां बड़ा हादसा होने से टल गया है। विद्यालय की छत जर्जर होने के कारण बच्चों को बाहर बैठकर पढ़ाया जा रहा है। जिससे किसी बच्चे को कोई चोट न पहुँच सके। बरसात होने पर पास ही बने अतिरिक्त कक्षों में बच्चों को बैठाकर शिक्षण कार्य कराया जाएगा।

LIVE TV