सरकारी शराब ठेके पर सप्लाई की जा रही अवैध शराब, 7 अरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट – रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या- अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक गिरोह की ओर से अवैध देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। यह गिरोह अपमिश्रित देसी शराब बनाकर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी देसी शराब ठेका पर सप्लाई करता था। सूचना पर पुलिस ने छापामार शराब बनाने के उपकरण भारी मात्रा में रैपर,प्रतिबंधित स्प्रिट, होलोग्राम और शीशी के साथ गिरोह के सरगना समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा निवासी राजकुमार यादव के घर पर अवैध शराब फैक्ट्री चलाई जा रही थी। जनपद और पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कुछ लोग मिलकर इस अवैध फैक्ट्री में प्रतिबंधित स्प्रिट के सहारे सरकारी देसी शराब के ठेकों पर बिकने वाली ‘पावर हाउस’ नाम की देशी शराब तैयार कर रहे थे। शराब की तैयार खेप को एक जीप के माध्यम से विभिन्न शराब ठेकों तक पहुंचाया जाता था और शराब ठेकों के सेल्समैन इसको पीने वालों को बेंच दिया करते थे। गिरोह का सरगना संजय कुमार यादव उर्फ रामप्रकट अन्य लोगों से मिलीभगत कर मोटी कमाई कर रहा था,लेकिन किसी ने मामले की खबर आबकारी और पुलिस को दे दी।

कुमारगंज थाना प्रभारी अजय सिंह और आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार व आलोक कुमार की संयुक्त टीम के छापेमारी में इटौंजा निवासी राजकुमार यादव के घर से 50 लीटर अपमिश्रित अल्कोहल, एक गत्ता रैपर, 1000 खाली सीसी, भारी मात्रा में होलोग्राम और पावर हाउस ब्रांड की निर्मित 30 गत्ता कुल 1350 पव्वा बरामद हुआ। मकान मालिक तो मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस ने सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राजेश राय ने बताया कि कुमारगंज पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध अप मिश्रित शराब बनाने के बड़े मामले का खुलासा किया है।

संयुक्त टीम ने जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित इटौंजा निवासी प्रदीप कुमार यादव व मठिया धमथुआ निवासी संदीप कुमार उर्फ राम प्रकट और पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित जुआलीपुर निवासी राहुल चौहान, धर्मेंद्र चौहान, मोनू सिंह व मनोज सिंह तथा सुल्तानपुर के ही बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित सोरांव गांव निवासी अमरेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।

एमपी – सीजी लाइव – मूक – बाधिर नाबालिक से दुष्कर्म , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

पुलिस ने अवैध निर्मित शराब की सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली जीप को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में इस गिरोह ने पहली बार यह गोरखधंधा शुरू करने और पकड़े जाने की बात कही है। पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन का निर्देश दिया गया है।

LIVE TV