सरकारी योजनाओं में धांधली को लेकर रणनीति तैयार, योगी सरकार करेगी ये काम

लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है । कोरोना संक्रमित के आंकड़े में रोजाना उछाल देखने को मिल रही है वहीं इन सब के बीच सूबे की योगी सरकार कोरोना महामारी के बीच सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए नई मुहिम शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिसके तहत केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की तरफ़ से चलायी जा रही जनहित की योजनाओं में कोई धांधली न हो रही हो इसका सत्यापन करवाया जाएगा। इसके लिए आधार को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। तय की गयी रणनीति के मुताबिक़ लाभार्थियों की आधार सिडिंग और सत्यापन कराया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम के पीछे पारदर्शिता के साथ ही 2022 का विधानसभा चुनाव भी है।

बता दे पहले ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए जनधन खाते को आधार लिंक कर पैसे ट्रान्सफर करने की योजना शुरू की गयी है। जिससे बड़े पैमाने पर पारदर्शिता के साथ लोगों को इसका लाभ भी मिला। लेकिन पिछले दिनों कोरोना काल में भी चल रहे भ्रष्टाचार के खेल की जांच के लिए योजनाओं से सम्बंधित लोगों के खातों का सत्यापन किया जाएगा।

LIVE TV