सम्‍भल में हुई हल्‍की बूंदाबांदी के बाद बढ़ी उमस, ऐसे में लोगों को हो रही गर्मी से भारी परेशानी

नगर में पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में धूप व बूंदाबांदी ने उमस बढ़ा दी है, जिससे गर्मी का असर बढ़ गया। ऐसे में लोगों को गर्मी से भारी परेशानी हो रही है। वहीं उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती भी लोगों को परेशान कर रही है। उमस भरी गर्मी में पंखा कूलर भी ना काफी साबित हो रहे हैं। पिछले दिनों नगर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलवाई थी। एक बार फिर सोमवार को सुबह से ही सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए, जिससे गर्मी का असर बढ़ा हुआ दिखाई दिया। दोपहर में आसमान में काले बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने लगी।

बूंदाबांदी से एक बार फिर से उमस बढ़ गई। उमस की वजह से लोग पसीना पसीना दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने आए लोग भी गर्मी की वजह से परेशान होकर पेड़ों के साथ अन्य छांव वाले स्थानों पर बैठे दिखाई दिए। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को गला तर करने के लिए पानी काफी सहारा दे रहा था। वही दूसरी तरफ इस उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को जमकर परेशान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ना होने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच गई। किसान एक बार फिर से ईश्वर से बारिश की दुआ कर रहे थे, क्योंकि इस समय धान, बाजरा, गन्ना व अन्य फसलों को बारिश की आवश्यकता अधिक है। वहीं उमस भरी गर्मी की वजह से किसान सिर्फ सुबह और शाम को ही खेत में काम करते हुए दिखाई दे रहे थे।

LIVE TV