समितियों पर इस समय आरक्षित श्रेणी की भेजी जा रही यूरिया, लग रहीं कतारें

धान में डालने के लिए यूरिया की जरूरत किसानों को है। ऐसे में जहां कहीं उचित मूल्य पर यूरिया मिलती है किसानों की भीड़ लग जाती है। साधन सहकारी समितियों पर इस समय आरक्षित श्रेणी की यूरिया भेजी जा रही है। इफको के केंद्रों पर भी भीड़ लग रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगानी पड़ रही है।

दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को नवीन मंडी के निकट इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिया के लिए सुबह से 10 बजे तक काफी भीड़ लग गई। पुलिस ने पहुंचकर नवीन मंडी के सामने वाली सड़क पर लंबी लाइन लगवाई। धूप के चलते किसान परेशान रहे।

रामसनेहीघाट क्षेत्र के सादुल्लापुर सहकारी समिति पर सोमवार को सुबह छह बजे से किसानों की लाइन लग गई। कल्यानपुरवा निवासी अमरकेस ने बताया कि दो बोरी यूरिया के लिए सुबह छह बजे आए थे। करीब दो घंटे लाइन में लगे तब एक बोरी यूरिया मिली। अर्जुन, राजेश, सुरेश आदि किसान भी सुबह से ही पहुंच गए थे। 10 बजे तक भीड़ लग गई तो पुलिस बुलानी पड़ी।

LIVE TV