अपनाएंं यह तरीका तो सीएम अखिलेश आपको देंगे स्‍मार्टफोन

लखनऊ।  सूबे में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसका असर अभी से नजर आने लगा है। अब हर पार्टी यूपी के मतदाओं को आकर्षित करने के लिए लोक-लुभावने तरीकों को अपना रही है। कुछ दलों ने इस कारण ऐसे बड़े फैसले ले लिए हैं जिनसे जनता का बच पाना भी मुश्‍किल नजर आ रहा है। चुनावी लाभ तो सभी लेना चाहते हैं मगर, इस कड़ी में समाजवादी सरकार सबसे आगे नजर आ रही है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज ‘समाजवादी स्‍मार्टफोन’ योजना के पोर्टल की शुरुआत अपने नए दफ्तर लोकभवन से कर दी है।

सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर योजना से जुड़े अधिकारियों को धन्यवाद दिया और अपनी उपलब्‍धियों का बखान भी किया। उन्‍होंने ‘आपका अखिलेश’ सीडी का भी विमोचन किया।

सपा सरकार ने मोबाइल योजना के लिए एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च किया है। हालांकि इस योजना का एलान अखिलेश ने पिछले दिनों ही किया था। लेकिन आज इसके पोर्टल को लांच कर अखिलेश ने इस बात की मुहर लगा दी है कि वह लैपटॉप की तरह स्‍मार्टफोन बांटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कैसे उठाएं योजना का लाभ

  • योजना के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना सबसे पहली शर्त है।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • फोन को पाने के लिए आवेदक को अपनी हाई स्कूल का प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी पड़ेगी।
  • योजना की सबसे खास बात यह कि यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के नियम पर आधारित है।

पोर्टल के उद्घाटन के समय अखिलेश ने मंच से सूबे की जनता को संबोधित करते हुए कहा- लैपटॉप से छात्रों को बहुत लाभ मिला है इसलिए यह योजना आगे भी जारी रहेगी लेकिन स्‍मार्टफोन लाकर हम यूपी की जनता को डिजिटल दुनिया के और करीब ले जाएंगे। स्‍मार्टफोन रजिस्‍ट्रेशन पोर्टल के शुभारंभ के सााथ ही अखिलेश ने आई० टी० एवं स्टार्ट-अप पॉलिसी, 2016 हेतु मोबाइल ऐप का भी शुभारम्भ किया है।

 

LIVE TV