सपा के ‘पूरे हुए वादे’ के दावे को बसपा ने नाकारा

समाजवादी पार्टीलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के “पूरे हुए वायदे”  को खारिज कर दिया है।

बसपा का कहना है कि सपा ने जनता के साथ धोखा किया है। सपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदों को पूरा कर नहीं किया है।

बसपा ने सपा के काम पर खड़े किये सवाल

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी सरकार के चुनावी घोषणा पत्र के कई बिंदुओं पर सवाल खड़े किये।

उन्होंने सपा सरकार के नारे को ‘पूरे हुए वायदे अब हैं नए इरादे’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले इस सरकार ने अल्पसंख्यकों की संख्या के अनुसार आरक्षण की बात भी कही थी।

लेकिन आरक्षण के मामले में किसी भी तरह का निर्णय संसद में हो सकता है न कि विधानसभा में।

यह भी पढ़ें – बसपा सत्ता से चूकी तो जनता को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : मायावती

नसीम ने कहा कि इस तरह से समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में आधे से अधिक ऐसे वायदे किए थे, जिसका विधानसभा से कुछ लेना देना नहीं था और यह शुद्ध रूप से अल्पसंख्यकों को बरगला के वोट हासिल करने के लिए किया गया था।

सिद्दीकी ने कहा कि बसपा 22 अगस्त से शुरू हो रहे विधान मंडल के सत्र में यह सारे मुद्दे उठाकर सरकार को बेनकाब करेगी।

विधानसभा में नए-नए बने विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर भी सिद्दीकी के साथ इस प्रेसवार्ता में मौजूद थे।

हाल ही में नेता विरोधी दल के पद से इस्तीफा देकर बसपा से बाहर होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या के स्थान पर दिनकर को विपक्ष का नेता बनाया गया है।

दिनकर बतौर नेता प्रतिपक्ष सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में बसपा विधायकों का नेतृत्व करेंगे।

सत्र की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि वह सारे मुद्दे जो उनके सहयोगी नसीमुद्दीन सिद्दीकी बता रहे हैं, विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाएंगे।

सपा सरकार में गुंडागर्दी, डकैती, छीनैती और दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर हैं।

इन्हें लेकर उनकी पार्टी सरकार को विधानसभा के कटघरे में खड़ा करेगी।

LIVE TV