समाजवादी पार्टी ने घोषित किए 325 प्रत्याशी

समाजवादी पार्टीलखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को यूपी में होने विधानसभा चुनाव को लेकर 325 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यह लिस्‍ट जारी की। इस दौरान मुलायम ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी का किसी से भी गठबंधन नहीं होगा।

इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने बताया कि बाकी के 78 सीटों पर विचार के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यूपी की 403 सीटों के लिए 4200 उम्मीदवारों ने एप्लाई किया था। काफी सोच समझकर हमने जिताउ उम्मीदवार खड़े किए हैं। उम्मीद है कि सपा की सरकार बहुमत के साथ बनेगी। वहीं जिन लोगों को टिकट नहीं मिल सका है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो नया नोट आया है, वह तो रद्दी कागज है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है। किसी के भी खाते में 15 लाख रुपए नहीं आए हैं। मोदी कहते थे, 15 लाख देंगे, दिए क्या।

इस दौरान टिकट को लेकर चल रही अटकलों पर विराम देने की कोशिश में मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिसका भी टिकट कट जाए, उसे परेशान नहीं होना चाहिए। जो अच्छा काम करते हैं, कई बार उन्हें टिक नहीं मिल पाता। पार्टी उन्हें अलग से सम्मानित करेगी।

LIVE TV