महिलाएं प्रदेश में सपा की दोबारा सरकार बनवाएंगी

समाजवादी पार्टी लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम किया है। यदि और मेहनत की तो 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह बात उन्होंने समाजवादी महिला सभा की प्रांतीय कार्यसमिति, जिला व महानगर अध्यक्ष एवं महासचिवों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने लोहिया के समय से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। एक वाक्य में बताते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने महारानी के खिलाफ मेहतरानी को चुनाव लड़वाया था। यह लोहिया ने एक प्रयोग के तौर पर किया था। महारानी के खिलाफ लड़वाकर यह संदेश दिया था कि किसी भी समाज तथा जाति की महिला छोटी नहीं होती। महिलाओं को समान अधिकार और अवसर मिलना ही चाहिए।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह तो हमेशा से ही कहते रहे हैं कि सभी समाज, जाति और धर्म की महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं का कभी उत्पीडऩ नहीं होना चाहिए। बराबर का महत्व मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया है, साथ ही बराबरी का अवसर भी।

शिवपाल ने महिलाओं को चुनाव में भी महत्व दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने माना कि पिछले कुछ दिनों में सभी फ्रंटल संगठनों की उपेक्षा हुई है।  लेकिन अभी भी हमारे पास तीन चार महीनों का समय है। हमें मिलकर एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करनी होगी।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार की नीति की वजह से सहकारी बैंकों व कोआपरेटिव संस्थाओं पर संकट है। किसान, मजदूर और गरीब असमंजस में है कि वो अब क्या करें, हमें उसे रास्ता दिखाना होगा। जिला सहकारी बैंकों के समर्थन में जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन किसानों और छोटे-छोटे व्यापारियों से जुड़ा है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि शीघ्र विचार कर सहकारी बैंकों पर लगी रोक हटाए ताकि यह ठीक प्रकार से काम करें और किसानों का काम न रुके। यादव ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने हमारी बात न मानी तो हम सरकार के खिलाफ सडक़ों पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे और केंद्र की इस पूंजीपतियों वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम भी हम ही करेंगे।

इस अवसर पर महिला कार्यसमिति में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अपर्णा यादव, प्रदेश अध्यक्ष डा. श्वेता सिंह, महिला आयोग की सदस्य राजदेवी चौधरी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आयी पार्टी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

LIVE TV