समाजवादी नेता राम गोविंद चौधरी ने साधा बीजेपी पर निशाना, NRC और CAA को लेकर..

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ के विधानसभा में समाजवादी नेता राम गोविन्द चौधरी बने नए साल पर प्रेस वार्ता करता हुए BJP सरकार पर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने एक बार फिर NRC और CAA पर हल्ला बोलते [हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया |

नए साल के मौके पर भी समाजवादी पार्टी के नेता भारतीय जनता पार्टी को घेरने से ज़रा भी चूक रहे।  विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर हमेशा खड़े रहने वाले राम गोविन्द चौधरी ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाते हुए पहले तो विशेष सत्र के बारे में कई बाते कही फिर सीधे बीजेपी सरकार को निशाना बनाते हुए मुख्यमंत्री पर बयानबाज़ी करने लाए।

राम गोविन्द चौधरी ने कहा की सदन में मुख्यमंबतरी बोलते है थोक दो और यूपी के डीजीपी बोलते है की आंदोलन को कुचल देंगे। उन्होंने कहा की भारत महिलाओ में अपराध के मामले पर पांचवे पायदान पर है और यूपी पहले पायदान पर और सूबे की सरकार यहाँ कानून व्यवस्था और महिलाओ की सुरक्षा की बात करती है |

वही फिर से बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की महंगाई रोज बढ़ती जा रही है और पेट्रोल डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा हो रहा है यूपी सरकार जनता को देने के बजाये उन पर विरोध प्रदर्शन के नाम पर आपराधिक धराओ मैसन मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज रही है। .. उन्होंने कहा की जिनको भी पुलिस जेल भेज रही है वो सब आम जनता के लोग है। उन्हें बीजेपी षड्यंत्र के तहत अपराधी बनाया गया |

नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी व बच्चे सहित खुद को मारी गोली

प्रदेश में जितना बह दंगा बीजेपी के इशारे पर हुआ है आरोप है की बीजेपी हिन्दू -मुस्लिम के विभाजन को लेकर सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे लायी है जिससे सीधा लोगो को तकलीफ पहुचेंगी |

LIVE TV