एशिया के सबसे साफ गांव में मोदी ने बजाया नगाड़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी एशिया के सबसे साफ गांव मफलंग पहुंचेे हैं। सबसे साफ गांव में मोदी ने आदिवासियों के साथ परंपरागत नृत्य किया और नगाड़ा भी बजाया। मोदी ने उत्तर पूर्व भारत में अपनी यात्रा के दूसरे दिन शिलांग के इस गांव में बनी चाय की चुस्कियां लीं।

सबसे साफ गांव में मोदी आदिवासी समुदाय के लोगों से मिले और उनका हालचाल लिया। उन्होंने आदिवासियों की तस्वीरें भी खींची। इसके पहले प्रधानमंत्री ने शिलांग के सबसे बड़े पर्यटन स्थल एलिफेंट फाल का भी दौरा किया। उन्होंने रामकृष्ण केंद्र के एक कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया।उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को सार्थक करने पर अपनी राय दी।

दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री मैरी हेल्प ऑफ क्रिश्चंस कैथेड्रल भी जाएंगे। यह ईसाई समुदाय का एक बडा केन्द्र हैै। चूंकि पूर्वोत्तर में ईसाई समुदाय की बड़ी संख्‍या है इ‍सलिए मोदी की यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

पूर्वोत्तर को सौगात

पीएम मोदी ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुधारने के लिए मणिपुर और मिजोरम के लिए यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ट्रेनों में भैरबी-सिलचर और जिरिबम-सिलचर यात्री ट्रेनें शामिल हैं जो मिजोरम और मणिपुर को रेल मार्ग की बड़ी लाइन के नक्शे पर लाएंगी, वहीं कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस असम को सीधे जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगी।

LIVE TV