WHO : दिल्ली की सेहत सुधरी लेकिन यूपी बेहाल

सबसे प्रदूषित शहरनई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रिपोर्ट सार्वजनिक की है। टॉप पांच प्रदूषित शहरों में भारत के चार शहर हैं। इनमें ग्वा‍लियर, इलाहाबाद, पटना और रायपुर शामिल है। वहीं, ऑड-इवेेन अपनाने वाली दिल्ली की सेहत में सुधार आया है। लिस्ट में दिल्ली का नाम नौंवे नंबर पर है। साल 2014 में दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।

भारत के अन्य प्रदूषित शहरों में यूपी का कानपुर, लखनऊ और फि रोजाबाद, पंजाब में खन्ना, लुधियाना शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ की पिछली रिपोर्ट में भी इन शहरों का नाम दर्ज था। रिपोर्ट के मुताबिक, गरीब देशों के 98 फीसदी शहरों का वायु प्रदूषण के मामले में बुरा हाल है। हालांकि विकसित और विकासशील देशों के 44 फीसदी शहर डब्ल्यूएचओ के पैमाने पर खरे उतरते हैं।

हालांकि केन्द्र सरकार ने प्रदूषण से मुक्ति के लिए नए मानक अपनाने का मन भी बनाया है। 1 अप्रैल 2020 से सभी शहरों के लिए बीएस-6 मानक अपनाया जाएगा। इसके साथ ही बायो डीजल को बढ़ावा देने की प्लानिंग भी की गई है। ई-कचरा, प्लास्टिक, बायो मेडिकल और निर्माण से उत्पन्न कचरे के निपटारे के लिए कड़े नियम अपनाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी की परिकल्पना साकार होने से भी प्रदूषण में कमी आने का दावा किया जा रहा है। सरकार के मुताबिक देश की सभी 100 स्मार्ट सिटी में रिसाइकलिंग और सौर ऊर्जा के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।

सबसे प्रदूषित शहर

जबोल(ईरान) : 217(1)
ग्वालियर : 176(02)
इलाहाबाद : 170(03)
पटना : 149(04)
रायपुर : 144(05)
दिल्ली : 122 (09)

नोट : पीएम 2.5 का स्तर (रैंकिंग)

क्या है पीएम

पीएम हवा में फैले सूक्ष्म खतरनाक कण हैं जो हमारे फेफड़ों में भी प्रवेश कर जाते हैं। उन्हें 2.5 माइक्रोग्राम से छोटे इन कणों को पर्टिकुलेट मैटर 2.5 या पीएम 2.5 कहा जाता है। प्रत्येक क्यूबिक मीटर हवा में पीएम 2.5 कणों का स्तर जानकर प्रदूषण का आकलन किया जाता है। हवा में इन कणों की अधिकता से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

 

LIVE TV