सफाई योद्धाओं को मिलेगा धन, और आगे बढ़ेगी मुहिम

सफाई योद्धाओंधर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ‘वेस्ट वारियर्स’ (सफाई योद्धाओं) को धन मुहैया कराने का वचन दिया है। यह संगठन साल 2009 से धर्मशाला में कूड़ों की सफाई कर रहा है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि धन की कमी के कारण ‘कूड़ों के पहाड़’ से निपटने में कठिनाई हो रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

‘गारबेज गर्ल’ के रूप में भी मशहूर ‘सफाई योद्धाओं’ की मुखिया ब्रिटेन की जोडी अंडरहिल ने धर्मशाला के आसपास के गांवों में सफाई अभियान जारी रखने के लिए धन की मांग के साथ मुख्यमंत्री से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें :- मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने चला ‘प्रणब’ दांव, गुस्साए चुनाव आयोग ने कहा- हद में रहो

धर्मशाला तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थल भी है।

वीरभद्र सिंह ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर शनिवार को लिखा, “धर्मशाला के सर्किट हाउस (अतिथि गृह) में मशहूर ‘गारबेज गर्ल’ से मिला।”

उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि उनका (जोडी का) संगठन धर्मशाला-त्रिउंड पैदल मार्ग (ट्रैक रूट) पर साफ सफाई बनाए हुए है। जोडी ने मुझसे कहा कि धन की कमी के कारण संगठन अपना सफाई अभियान बंद करने की योजना बना रहा है।”

यह भी पढ़ें :- एक और झटके के लिए हो जाइए तैयार, फिर दगा देंगे सारे के सारे एटीएम

सिंह ने कहा, “उन्हें हर संभव मदद का वचन दिया और अधिकारियों को तुरंत राशि जारी करने का निर्देश दिया।”

जोडी अंडरहिल ने बताया कि विगत कुछ वर्षो में पर्यटकों की संख्या में एक हजार प्रतिशत वृद्धि होने के कारण कचरा प्रबंधन करने में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और लागत भी अनिवार्य रूप से बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें :- गद्दार है शाहरुख… हिन्दुतान की सरजमीं पर सिर्फ जिस्म, दुश्मन मुल्क के लिए धड़कता है दिल

‘वेस्ट वारियर्स’ संगठन अब तक 4223 टन कचरा एकत्र और प्रसंस्करण कर चुका है जो पैदल यात्रियों और पर्यटकों ने भागसुनाग और त्रिउंड की पहाड़ियों में फेंके थे।

यह संगठन घर-घर जाकर कूड़े एकत्र करता है और भागसुनाग के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखता है।

संगठन ने कूड़ेदान स्थापित किए हैं और उसकी देखभाल करता है। यह शैक्षिणिक और जगरूकता बढ़ाने के लिए गतिविधियां संचालित करता है और साप्ताहिक सफाई अभियान चलाता है।

इसकी परियोजनाएं देहरादून और उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास भी हैं।

पंजाब नेशनल बैंक परियोजना की 2.2 लाख रुपये तक की पूंजी लागत का वहन करता है।

LIVE TV