सप्ताह के आखिरी कारोबारी शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 214 अंक मजबूत

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 214.33 अंक ऊपर जाकर 38434.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.40 अंकों की बढ़त के साथ 11371.60 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 250 अंक की बढ़त के साथ 38,471.93 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 97.45 अंकों की बढ़त के साथ 11409.65 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों में आज एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले इंडिया, इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, सिप्ला, विप्रो, टीसीएस, आईओसी और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

घरेलू शेयर बाजार में भारी खरीदारी के चलते निवेशकों की भावनाएं मजबूत होने से शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.84 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा 74.84 पर बंद हुई, जो इसके पिछले बंद भाव 75.02 के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। दिन के कारोबार में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 के ऊपरी स्तर को और 74.96 के निचले स्तर को देखा।

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मेटल, मीडिया और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, रियल्टी, बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, प्राइवेट बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 394.40 अंक नीचे 38220.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 96.20 अंकों की गिरावट के साथ 11312.20 के स्तर पर पर बंद हुआ था। 

LIVE TV