सपा सांसद आजम खान की हालत खराब,एक बार फिर लाया जाएगा लखनऊ मेदांता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। सोमवार सुबह ही डॉक्टरों की एक टीम जेल में उनका इलाज करने के लिए पहुंची। ज्यादा तबियत ख़राब होने के कारण उनको एम्बुलेंस से सीतापुर जेल से लखनऊ मेदांता में लाने की तैयारी की जा रही हैं।

Covid positive Azam Khan, son being shifted to Lucknow hospital from  Sitapur jail: Officials - India News

बता दे कुछ दिन पहले ही आज़म खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। कोरोना की दूसरी लहर में जेल प्रशासन ने सैंपल लेकर कई बंदियों की जांच कराई गई थी। जिसमें आजम समेत 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कई दिनों तक आजम खान का जेल में ही डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर 9 मई को लखनऊ भेजा गया था, जहां पर उनका इलाज मेदांता में चल रहा था।

करीब 64 दिन तक चले इलाज के बाद 13 जुलाई को ही मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत में सुधार होने और स्वास्थ्य बेहतर होने की बात कहते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। पिछले 5 दिनों से आजम अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ जेल में थे। लेकिन आज सुबह आजम खां का ऑक्सीजन लेवल 90 पर पहुंचने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक सुरेश सिंह और जेलर आरएस यादव ने डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद हालत नाजुक देखते हुए एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए भेजे जाने का फैसला लिया गया।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान पिछले साल फरवरी से ही सीतापुर की जेल में हैं। अवैध जमीन कब्जाने, फर्जी कागज़ात पेश करने समेत अन्य कुछ मसलों में उनपर केस चल रहा है। आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी इस वक्त जेल में ही हैं। हालांकि, आजम खान की पत्नी ताजीन को जमानत मिल गई है।

LIVE TV