सपा को तेवर दिखाने वाले विधायक रामपाल का डिपो सील

सीतापुर: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक रामपाल यादव पर सपा सरकार नर्मी बरतने का नाम नहीं ले रही है। विधायक रामपाल के सीतापुर के तंबौर में स्थित तेल डिपो पर डीएसओ और एसडीएम ने अचानक छापा मारा और डिपो को सील कर दिया।

सपा सरकार बख्सने के मूड में नहीं

जानकारी के मुताबिक, डीएम अमृत त्रिपाठी के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी अभय कुमार सिंह और एसडीएम लहरपुर रतिराम ने डिपो पर छापेमारी की। अभिलेखों का सत्यापन डिपो बंद होने के कारण नहीं हो सका। लेकिन अधिकारीयों ने डिपो के बाहर नोटिस चस्पा कर दी। साथ ही डिपो पर पुलिस तैनात करके निर्देश दिया कि बिना सत्यापन के डिपो नहीं संचालित होगा।

इस कार्यवाई से एक बार फिर साबित हो गया है कि सपा सरकार विधायक रामपाल पर जरा भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है।

दरअसल, विधायक रामपाल यादव ने जेल से निकल कर लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस करके मुलायम, अखिलेश सहित सपा और पार्टी नेताओं पर जमकर बसरे थे। रामपाल द्वारा की इस प्रेस वार्ता डिपो पर कार्यवाही इसी का हिस्सा माना जा रहा है।

विधायक रामपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम व मुख्यमंत्री अखिलेश पर जमकर हमला बोला था। रामपाल ने मुलायम को धृतराष्ट्र तो अखिलेश को दुर्योधन बताया था। साथ ही सपा को कौरवों की पार्टी बताया था।

LIVE TV