सपा सरकार कभी भी करा सकती है मेरी हत्या: रामपाल यादव

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक रामपाल यादव ने अपनी हत्या की आशंका जताई है।

लखनऊ और सीतापुर में करोड़ों की बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के बाद विधायक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनकी बिल्डिंग ढहाने के बाद अब उनकी हत्या का ताना-बाना बुना गया है। उनकी हत्या कभी भी हो सकती है।

रामपाल यादव
आज तक से साभार

रामपाल यादव को सता रहा है डर

उन्होंने कहा, “अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।” विधायक ने राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल को पत्र लिखकर हत्या की आशंका से अवगत करा दिया है।

रामपाल ने कहा, “मैंने जीवन के 25 साल सपा में बिताए। जब पार्टी का नेतृत्व सिर्फ मुलायम सिंह के हाथ में था तो फैसले सही और गलत के आधार पर होते थे। अब पार्टी में समाजवाद नहीं परिवारवाद है।”

रविवार को हजरतंगज स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने सरकार की दमनात्मक कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने बताया कि सरकार के इशारे पर उनकी करोड़ों की बिल्डिंगों को बिना आर्डर ध्वस्त कर दिया गया।

LIVE TV