सपा में डॉन की ‘एंट्री’ पर पहली बार बोले सीएम अखिलेश

सपा में डॉन लखनऊ। सपा में डॉन मुख्‍तार अंसारी की ‘एंट्री’ पर शुरू हुए बवाल के बीच सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। कौमी एकता दल के सपा में विलय पर सीएम ने कहा है कि विलय का फैसला पार्टी का है। पार्टी जो फैसला करेगी, सब लोग मानेंगे।

सीएम ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद यह बयान दिया। इस बैठक में सीएम के चाचा शिवपाल यादव भी शामिल हुए थे। माना जा रहा था कि शिवपाल ने ही सपा में मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के कौमी एकता दल का विलय कराया है। इससे नाराज सीएम ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी और कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को हटा दिया था।

सपा में डॉन बनाम सीएम

हालांकि अब सीएम के सुर बदलते दिख रहे हैं। आज कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने सपा में चल रहे घमासान पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘सपा में किसी से कोई नाराजगी नहीं है। पार्टी जो फैसला करेगी सब लोग मानेंगे।’

बसपा से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिलेश ने कहा, ‘स्वामी प्रसाद ने बीएसपी छोड़कर अच्छा किया। मौर्य से हमारे अच्छे संबंध हैं। मौर्य अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन गलत दल में थे। वह यूपी के बड़े नेता हैं।’

सीएम ने विरोधी दलों पर भी हमला किया। बोले, ‘समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को पूरी लागू किया है। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। समाजवादियों को जनता का पूरा समर्थन हासिल है।’

नदियों की सफाई मुद्दे पर अखिलेश ने कहा, ‘वाराणसी में वरुणा नदी की सफाई का काम जारी है। वृंदावन में यमुना के घाटों पर काम शुरू किया गया है। गोमती, यमुना और वरुणा जल्द ही पूरे देश के लिए उदाहरण बनेंगी।’

LIVE TV