सपा-बसपा दोनों ही बीजेपी से हारी हुई पार्टियां, इनके गठबंधन से कोई नुकसान नहीं: सुरेश खन्ना

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि बीजेपी ने बसपा को भी हराया है, और सपा को भी हराया है। इसलिए इन दोनों के गठबंधन से कोई खतरा नहीं है ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी 51 फ़ीसदी की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने बसपा और सपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह स्वार्थ और सत्ता के लिए बना हुआ गठबंधन है। जिसमें निजी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सब कुछ किया गया है ।

इसके अलावा किसी न किसी रूप में राजनीतिक शक्ति हासिल करने के लिए यह सब किया जा रहा है। यह गठबंधन विचारधारा और विकास का नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए किया गया गठबंधन है। लेकिन कोई भी ताकत बीजेपी को नहीं रोक सकती है ।

सुरेश खन्ना गाजियाबाद में नगर निगम कार्यालय में पहुंचे थे और स्वच्छ भारत को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

यामी गौतम और विकी कौशल की फिल्म उरी, बनाएगी कमाई का नया र‍िकॉर्ड

इसके अलावा कुछ विकास की योजनाओं का यहां पर लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शामिल या नहीं शामिल होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता जीतना तो बीजेपी को ही है।

 

LIVE TV