सपा नेता की हत्या के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित…

संवाददाता- नवीन प्रकाश मिश्र

महराजगंज-महराजगंज जनपद में बीते 9 दिसम्बर को फरेंदा थाना छेत्र में हुई सपा नेता की हत्या के मामले में अब सपा ने सज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित की गयी है।

प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी रामअवध यादव, पुर्व विधायक लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद,अलगु चौहान,डॉ मोहसिन खान,सपा नेता डॉ राजेश यादव शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल मृतक सपा नेता के घर जाकर मामले की जांच पड़ताल की, और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

पुरंदरपुर थाना छेत्र के हरैया बरगदवा गाव के रहने वाले सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के पुत्र जितेंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या से दो महीने पहले भी जितेंद पर जानलेवा हमला हुआ था।

किसानों को आवारा पशुओं से मुक्त करने की योजना, राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति…

परिवार के लोगो ने सपा प्रतिनिधिमंडल के सामने स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग की । इस दौरान बातचीत में प्रतिनिधिमंडल में शामिल एमएलसी रामअवध यादव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन चाहती तो सपा नेता की हत्या नही होती।

LIVE TV