सपा नेता की सनसनीखेज हत्या का खुलासा, 4 हत्यारे गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

 

लखनऊ: लखनऊ के थाना काकोरी इलाके में हुई सपा नेता की सनीसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी समेत 6 बदमाश अभी भी फरार है।

घटना की वजह जमीनी विवाद और ग्राम पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश बताई गई है।

काकोरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दोना में 29 जनवरी को असलहों, धारदार हथियारों और लाठी – डंडों से लैस गांव के ही दबंगों ने सपा नेता एवं प्रधान पति मोहम्मद असलम और उसके परिजनों पर हमला कर दिया था इस हमले में बदमाशों ने सपा नेता की गोली, धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घटना में बदमाशों ने मृतक के परिजनों पर हमला करते हुए उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसमें घायल समीर, शमीम और मुन्ना का अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है इस सनसनीखेज मामले में मृतक और घायलों के परिजनों ने गाँव के ही 10 लोगों के खिलाफ हत्या और जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस ने नामजद आरोपी आदिल, कलीम, इब्राहिम और मेहरबान सभी निवासी ग्राम दोना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, बांका और घटना में इस्तेमाल डण्डा भी बरामद करने की बात कही है।

अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताया कि आरोपियों नें कीमती जमीन के विवाद में मृतक की हत्या करने के साथ ही 3 अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, इसके अलावा ग्राम पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश भी घटना की एक वजह बताई गई है।

गौरतलब है कि इस मामले में मृतक सपा नेता के ऊपर आरोपियों ने पहले भी कई बार हमला किया था जिसकी शिकायत मृतक ने पुलिस से भी थी लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला।

पुलिस की लापरवाही का खुलासा होने के बाद ही एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने मामले में घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज समेत 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की थी।

LIVE TV