सपा को बडा झटका, एक और मुस्लिम नेता ने पार्टी से किया किनारा

यूपी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नही बचे है यही कारण है कि दल बदलने वाले नेता धडल्ले से दल बदल रहे है दल बदल के इस खेल का सबसे ज्यादा नुकसान सूबे की सत्ता में सत्तासीन सपा को हो रहा है।

सपा को बडा झटका देते हुये मुरादाबाद से सपा के कद्दावर नेता फ़िज़ाउल्लाह ने समाजवादी पार्टी से किनारा करते हुये ओवैसी की पार्टी ”AIMIM”  ज्वाईन कर ली है।

ये जानकारी फ़िज़ाउल्लाह ने अपने फ़ेसबुक वाल पर दी है फ़िज़ाउल्लाह 25 जनवरी को कांठ विधानसभा के लिए नामांकन दाख़िल कर सकते है।

 

फ़िज़ाउल्लाह इस महीने के 5वे ऐसे मुस्लिम नेता हैं जो ओवैसी की पार्टी “AIMIM” में शामिल हुए हैं पिछले हफ़्ते ही सम्भल के कद्दावर नेता डॉ शफीकुर्रहमान बर्क भी मजलिस में शामिल हुए हैं इनके अलावा सपा के मज़बूत नेता परवेज़ पाशा और सपा ज़िला-अध्यक्ष केसर कुरैशी भी मजलिस में शामिल हो गये थे।

खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी के और भी बड़े नेता सपा हाईकमान से नाराजगी की वजह से “AIMIM” मे शामिल हो सकते हैं।

LIVE TV