सनी लियोनी की लचकती कमर ने लूटा दिल, गवां दिए 3700 करोड़

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग के जरिए करीब 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ की ठगी करने का खुलासा हुआ  है यह कंपनी दिल्ली से सटे नोएडा से चलाई जा रही थी जिसके डायरेक्टर समेत तीन लोगों को यूपी पुलिस और STF की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।

5750 रुपए देकर कोई भी व्यक्ति इस कम्पनी का मेंबर बन सकता था, उसके बाद उस व्यक्ति को अपने नीचे दो लोगों को जोड़ना होता था जिसके बाद कंपनी उसे उसके स्मार्टफ़ोन पर लिंक भेजने लगती थी इसके लिए कम्पनी ने बाकायदा प्लान बना कर रखे थे।

ये रहे प्लान..

5,750 पर 25 लिंक

11,500 पर 50 लिंक

28,750 पर 75 लिंक

57,500 पर 125 लिंक

लिंक के हर लाइक पर मेंबर को कम्पनी की तरफ से 5 रुपए दिया जाता था जब तक कम्पनी ने लोगों को पैसे दिए तब तक लोगों ने इसके साथ काम किया लेकिन जैसे ही लेकिन यूजर्स को रुपए मिलने बंद हो गए तो लोगों ने इसके खिलाफ सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

STF एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस गोरखधंधे की जानकारी मिली थी  कि एक कंपनी वेबसाइट के जरिए इन्वेस्टर्स को घर बैठे पैसा कमाने का लालच दे रही है जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल, CEO श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस की जांच में पता चला है कि सेक्टर-63 में अब्लेज इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है यही कंपनी पहले http://Socialtrade.biz ऑनलाइन पोर्टल से ऑपरेट होती थी और बाद में इसका नाम बदलकर 3W डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया और फिर http://Frenzzup.com वेबसाइट से गोरखधंधा ऑपरेट होने लगा।

पुलिस के अनुसार कंपनी के 4 प्राइवेट बैंकों में 12 अकाउंट हैं जिनमें 500 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है एसटीएफ कंपनी की बैलेंस शीट, इन्वेस्टर्स की डिटेल और उन खातों की जांच कर रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए।

पुलिस के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि पैकेज लेकर कोई भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ पेज लाइक करने होंगे और कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को लाइक करना होगा।

इस फर्जी कम्पनी का सीईओ अनुभव मित्तल लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है और उसने अपने पिछले बर्थडे में अभिनेत्री सनी लियोनी और अमीषा पटेल को भी बुलाया था। जिसमे सनी लियोनी ने रैंप वॉक भी किया था।

नॉएडा सेक्टर-63 स्थित ऑफिस में पुलिस छापेमारी के दौरान 250 पासपोर्ट मिले हैं इस कम्पनी के खिलाफ आरबीआई, ईओडब्ल्यू, वित्त मंत्रालय और नोएडा प्रशासन को भी शिकायतें मिली है जिसके बाद ही STF हरकत में आई थी।

बैंक खातों की जांच से सामने आया है कि यह फर्जीवाड़ा 3700 करोड़ रुपये का है एसटीएफ ने कंपनी की 500 करोड़ की रकम को ट्रैक करके सीज कर दिया है नोएडा में इस फर्जीवाड़े के खुलासे से हड़कंप मच गया। एसटीएफ की तफ्तीश में आगे भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

LIVE TV