सनी देओल की “ग़दर हैंडपंप वाली राजनीति”, जानें ऐसी क्या ग़दर मचाई सनी ने !….

लोकसभा चुनाव जारी हैं. चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अभी बात सनी देओल की. वह ताजा-ताजा राजनीति में आए हैं. 23 अप्रैल को उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने बीजेपी जॉइन की थी. बीजेपी जॉइन करने के तुरंत बाद बीजेपी ने सनी को गुरदासपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया. 29 अप्रैल को सनी ने नॉमिनेशन फाइल की और वह प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं.

इसी प्रचार-प्रसार में 2 मई को सनी देओल रोड शो करने गुरदासपुर, पंजाब पहुंचे थे और वहां ‘गदर’ मोमेंट हो गया. रोड शो के दौरान सनी देओल को लोगों ने हैंडपंप दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया.

सनी अपनी फिल्म ‘गदर-एक प्रेमकथा’ में हैंडपंप को उखाड़ अपने हाथों में लिए दिखे थे. हैंडपंप उखाड़ने वाला यह सीन खूब पॉपुलर हुआ था और लोगों को अब भी यह सीन याद है.

दीवानगी की हद्द : गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच आ रही थी पत्नी, मार कर लगा दिया उसे ठिकाने !

सनी अब जब चुनावी मैदान में हैं तो वोटर को इस बहाने भी अपनी ओर करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी एक रैली में पहुंचे सनी हैंडपंप लिए नजर आए थे.

पंजाब की सभी 13 सीटों पर 19 मई को आख़िरी चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से बीजेपी के ऐक्टर विनोद खन्ना ने चुनाव जीता था.

अप्रैल 2017 में विनोद के निधन के बाद बाय-इलेक्शन हुए. इसमें कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ जीते. इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की ओर से सुनील ही चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से पीटर मसीह मैदान में हैं.

 

LIVE TV