#IPL-9: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

ipl_1461009559एजेंसी/विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर (90*) की आतिशी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर आईपीएल-9 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

इससे पहले, हैदराबाद ने दो मुकाबले खेले थे और दोनों में उसे हार मिली थी। मुंबई की ओर से रखे गए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।

वॉर्नर ने मोजेज हेनरिक्स (20) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े जबकि दीपक हुड्डा (17*) के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 45 रन की अविजित साझेदारी की।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने 59 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन को दो रन के निजी योग पर टिम साउदी ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद वॉर्नर ने हेनरिक्स के साथ मोर्चा संभाला और कुल स्कोर को 50 रन के पार ले गए। हेनरिक्स के आउट होने के बाद वॉर्नर ने इयोन मोर्गन (11) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने कुल स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से तीनों विकेट साउदी ने चटकाए। इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन मुंबई को पहले ही ओवर में झटका लग गया। किवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल जिन्होंने आज के मैच से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की उसे यादगार नहीं बना सके। गुप्टिल महज 2 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए।

शुरुआती झटके से मुंबई अभी उबर रही थी कि चौथे ओवर में उसने दूसरे ओपनर पार्थिव पटेल (10) का विकेट गंवा दिया। यह सफलता तेज गेंदबाज बरिंदर सरां के खाते में गई। मुंबई के लिए झटके लगने बंद नहीं हुए क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा भी 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, फिर जोस बटलर 11 रन चलते बने।

हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि अंबाती रायडू ने एक छोर संभाले रखा और क्रूनाल पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह सके। सरां ने उन्हें 54 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया।

क्रूनाल ने भी तेजी से बल्लेबाजी की और 14वें ओवर में बिपुल शर्मा की गेंद पर 3 छक्के लगाते हुए कुल 26 रन जोड़ लिए। रायडू के जाने के बाद क्रूनाल का साथ देने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। लेकिन हार्दिक भी यहां पर फेल हो गए। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने 19वें ओवर में बोल्ड कर दिया।

LIVE TV