सनकी हमलावर ने पहले चढ़ाई कार, फिर चाकू से किया हमला

सनकी हमलावरन्यूयार्क। अमेरिका के ओहायो के विश्वविद्यालय में सनकी हमलावर द्वारा कार से रौंदने और उसके बाद वहां मौजूद लोगो पर चाकू से गोदने की घटना को अंजाम दिया। जिसमे  9 लोग घायल हो गए जबकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।

पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध ने सोमवार दोपहर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में लोगों के एक समूह पर चढ़ा दी। इसके तुरंत बाद हमलावर कार से निकाल और चाकू से वहां खड़े लोगों पर हमला करता चला गया।

खबर के मुताबिक, शुरुआत में इस घटना को गोलीबारी की घटना बताया गया लेकिन संदिग्ध ने किसी को भी गोली नहीं मारी।

हालांकि अभी तक संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह सोमालिया का एक शरणार्थी, ओहायो के एक स्कूल का 18 वर्षीय छात्र था जो अमेरिका में कानूनी रूप से रह रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “कार लोगों के समूह के ऊपर चढ़ गई।”

यूनिवर्सिटी कैंपस को इस घटना के बाद 90 मिनट के लिए लॉकडाउन कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि हमलावर के उद्देश्य का अभी पता नहीं चला है।

पुलिस प्रमुख क्रेग स्टोन ने कहा, “यह जानबूझकर किया गया था। घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी मौजूद था और उसी ने हमलावर को मार गिराया।”

LIVE TV