सदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों मे दो लोगो मौत हो गई ।जिससे गांव में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव अपने कब्जे में ले लिया और उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पहला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलादादपुर निवासी रामगोपाल पुत्र रघुनन्दन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सीमा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।

सीमा के ससुर के अनुसार बीते दिन उनका पुत्र रामगोपाल कानपुर रसूलाबाद अपने दोस्त के विवाह समारोह में शामिल होंने के लिए गया था। सुबह लगभग 5:30 बजे घर के भीतर सीमा के कमरे से गोली चलने की आबाज आयी। जिस पर रघुनंदन ने भीतर जाकर देखा तो सीमा का शव बेड पर पड़ा था। उसके पेट में गोली लगी थी। उसके पास ही एक 315 बोर का तमंचा पड़ा था।सीमा की गोली लगने से मौत होंने की खबर से मौके पर भीड़ लग गयी।

मृतका के पति रामगोपाल नें कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस नें मौके से तमंचे को कब्जे में ले लिया। उसके भीतर ही 315 बोर का कारतूस का खोखा भी पुलिस को मिला। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी। वही दूसरा मामला बागवानी करने वाले युवक अमर पाल शाक्य ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अमरपाल थाना मऊ दरवाजा के ग्राम बीबीगंज मेहरबान निवासी चेतराम का 32 वर्षीय पुत्र था। अमरपाल अपने क्षेत्र के ग्राम रामनगर इलाके में नींबू अमरूद के बाग खरीदने का व्यवसाय करता था।अमरपाल को बीती शाम खेत के नलकूप पर देखा गया वह रात में घर नहीं पहुंचा।

आतंकी हमले में शहीद मेजर अमित त्रिपाठी की स्मृति, स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली मशाल दौड़

आज सुबह मोहल्ले वाले जब उधर गए तो उन्होंने अमरपाल को अरविंद के नींबू के बाग में जामुन के पेड़ से लटकते देखा। अमरपाल चार भाइयों में सबसे छोटा था उसके दो बच्चे हैं। सूचना मिलने पर बजरिया चौकी इंचार्ज जय प्रकाश शर्मा ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की।अमरपाल के शव को फांसी से उतरवाकरकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई।

LIVE TV