सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने की डीएम से हाथापाई, अरेस्ट

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है जहां डीएम के आवास पर उनके चेंबर में भाजपा नेता और डीएम के बीच हाथापाई हुई।

हाथापई के बाद आरोपी बीजेपी के जिला कार्य समिति के सदस्य विनोद तिवारी निवासी एकइल, थाना पकड़ी को अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही जेल भी भेज दिया गया।

बता दें चुनाव में आदर्श आचार संहिता के चलते विनोद तिवारी के खिलाफ मिली शिकायत पर डीएम जानकारी लेने के लिए अपने आवास पर बुलाया था। लेकिन बातों-बातों में डीएम और विनोद तिवारी के बीच कहासुनी होने लगी। डीएम भवानी सिंह के निर्देश पर कोतवाल शशिमौलि पांडेय तत्काल वहां पहुंचे और विनोद तिवारी को हिरासत में ले लिया।

इसकी खबर मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित विनोद तिवारी को उप जिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जपा नेता पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने डीएम पर गंभीर आरोप लगाते ह कहा कि यह बसपा के एजेंट के रूप में काम करते हैं। भाजपा के नेताओं और सम्मानित लोगों का अपमान कर यह अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मेरे और पार्टी के नाम को लेकर भी भी डीएम अपशब्द भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में एजुकेशन लोन, फ्री पढ़ाई समेत किए ये 25 वादे

इस बात पर डीएम भी चुप नहीं रहे- उन्होंने कहा कि आरोपी विनोद तिवारी पर 12 मुकदमे हैं। थाने से इनके विषय में अपराधिक विवरण मंगाया गया। ग्राम प्रधान के कार्यकाल में भी इनके ऊपर वित्तीय अनियमितता के प्रकरण हैं जिनमें अभी तक वसूली की कार्यवाही नहीं हो पाई है।

इन्हीं सब प्रकरण में ये लोग आए और अपने पक्ष में करने का दबाव बनाने लगे। भाव आवेश में आकर अनर्गल बातें करने लगे और अभद्रता करने लगे। तहसीलदार के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की । इस पर कोतवाल को सूचित किया गया और 151 में चालान किया।

LIVE TV