सतत विकास लक्ष्यों के लिए विकासशील देशों की मदद करेगा चीन

सतत विकास लक्ष्यनैरोबी। चीन ने कहा है कि वह विकासशील देशों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2030 तक के लिए सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की प्राप्ति में मदद करेगा। केन्या में चीन के राजदूत लीयू शियानफा ने नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र के एक फोरम से कहा कि एसडीजी को सही समय पर पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि यह साल 2030 तक गरीबी का खात्मा सुनिश्चित करेगा।

लीयू ने यूएन कांफ्रेस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (यूएनसीटीएडी) से इतर जी77 के मंत्रियों की 14वीं बैठक के दौरान कहा, “चीन आपसी लाभ को मद्देनजर रखते हुए एक नई वैश्विक आर्थव्यवस्था स्थापित करने के लिए सभी विकासशील देशों की सहायता करने के लिए तैयार है।”

लीयू ने कहा, “इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि विकासशील देशों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को बरकरार रख हम उनके बीच एकजुटता को मजबूत करें।”

LIVE TV