किश्तवाड़ में इतना खतरनाक सड़क हादसा जो एक बार में ले गया 35 जिंदगियां

जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। एक ओवर लोड मिनी बस खाई में गिर गई है। हादसे में करीब 35 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसा

दर्दनाक हादसा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ है। सिरगवारी केशवन इलाके में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसे के तुरंत बाद से ही सेना व स्थानीय प्रशासन सक्रिय है। बचाव कार्य के लिए सेना का हेलीकाप्टर बुलाया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर जम्मू लाया जा रहा है।

केंद्र सरकार का फैसला, होनहार बच्चों के लिए 45 ज़िलों में खोले जाएंगे नवोदय विद्यालय !

17 घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया था। जिनमें से 14 लोगों को जम्मू के जीएमसी एयरलिफ्ट कार ले जाया जा रहा है।

सोमवार सुबह मिनी बस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। करीब पौने आठ बजे बस खाई में जा गिरी। इस हादसे का प्रमुख कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़कों के हाल को ठहराया जा रहा है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया है।

LIVE TV