सडक निर्मांण के लाखो की रकम को नगर के दबंग ठेकेदारो ने किया बन्दर बाट

download (29)सीतापुर। ।खैराबाद नगर की हमेशा खराब रहनी वाली सडक का निर्मण कराने के लिये नगर जिला नगरीय विकास अभिकरण सीतापुर की तरफ से नगर विधायक के प्रयासो से सडक निम्राण के लिये मिली लाखो की रकम को नगर के दबंग ठेकेदारो ने इस तरह बन्दर बाट किया कि  दो माह पहले बनी इन्टर लाकिगं सडक का ईटा जगह जहह टूट कर बिखर रहा।जिस कारड लोगो के मन आक्रोस प्यापत है। मोहल्ला चिल्लास सरास मे मो० हमीद अली के मकान से लाला हरिप्रसाद स्मारक तक 29.63 लाख की लागत से सडक व नाली का नि्र्माण नगर के दबंग ठेकेदारो ने कराया गया ।उसका परिणाम यह है सडक जगह जगह से टूट रही है ।                                                                                                            

मोहल्ला तुर्कपट्टी निवासी व समाज सेवी जफर खॉ का कहना है कि इस  सडक पर  हमेशा पानी भरा रहना किचड रहना आदि समस्सा बनी रहती थी ।इस को देखते हुये नगर विधायक राधे स्याम जायसवाल के प्रयास से सडक के लिसे पैसा स्विक्रत कराया गया।लेरिन निम्राण कराने की जिम्मेदारी उन लोगो को दी गयी ।और उन लोगो ने  इतना घटिया किस्म का मसाला उपयोग हुया कि सडक जगह जगह से टूटने लगी है ।
वही भाजपा युवा नेता अजितेश शुक्ला (मधुरिम)का कहना है कि इस सडक की पहचान नगर ने पानीभरा रहना , चहला वाली रोड के नाम से होती थी ।जब इसका निम्राण होने का समय आया तो उन ठेकेदारो को काम दिया गया जिन्होने सिर्फ अपनी जेब भरी है ।सडक निम्राण मे जिस सिम्रेट की ईटो  का प्रयोग किया गया ।न तो उसमे तार का प्रयोग है और कच्ची है जिस कारण जगह जगह से टूट रही है । हटौरा निवासी सिध्राथ सैनी का कहना है कि सडक निम्राण व नाली निम्राण मे जिस तरह  घटिया ईट का प्रयोग किया है उसका कुछ ही नही है ये दंबग ठेकेदारो ने  सिर्फ अपनी जेब भरी है ।                                                        पंकज कुमार का कहना है कि इस रोड पर हमेशा स्कूली बच्चो के रिक्से हमेसा रोड टूटी होने के कारण अक्सर गिर पडते थे ।दिन लोगो ने रोड का निम्राण कराया था उनके मन दया भाव नही है ।उन्होने सिर्फ अपनी जेब भरी है ।

LIVE TV