संसद के भीतर सांसदों के बीच गाली-गलौच, महिला सांसद हुई घायल

पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक दूसरे को गालियां देते हुए आधिकारिक बजट के दस्तावेज एक दूसरे पर फेंके। इस दौरान एक महिला सदस्य भी घायल हो गयी।

संसद के निचले सद नेशनल असेंबली में वित्त मंत्री शौकत तारिन द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट 2021-22 पर चर्चा होनी थी। नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने बजट पर चर्चा की शुरुआत के लिए पारंपरिक भाषण देने की कोशिश की। इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। देखते ही देखते सदन जंग के मैदान में तब्दील हो गया। इसके बाद सांसद आमने-सामने आ गए और तीखी नोंकझोंक शुरु हो गयी। अंत में बजट के दस्तावेज भी एक दूसरे पर फेंक दिए गए।

इस बीच विपक्ष पर चीखते हुए सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता अली अवान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दस्तावेज आंख पर लगने के बाद पीटीआई की सांसद मलिका बुखारी को उपचार दिया गया।

LIVE TV