संवाद सूत्र शमसाबाद मोहल्ला दलमीर खां को 250 मीटर क्षेत्र तक कंटेनमेंट किया घोषित

 मोहल्ला दलमीर खां को 250 मीटर क्षेत्र तक कंटेनमेंट घोषित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि ब्लॉक कार्यालय को बंद नहीं किया गया, जिससे यहां पर रोज भीड़ लगती है। जबकि हमारी दुकान बंद करा दी।

कंटेनमेंट जोन में लगी बैरीकेडिग हटाकर गाड़ी निकालने को लेकर ब्लॉक कर्मचारी व सिपाही में बहस हो गई। कर्मचारी स्वयं बैरीकेडिग हटाकर अपनी गाड़ी निकाल ले गए। लोगों का आरोप है कि ब्लॉक कार्यालय कंटेनमेंट जोन में है। इसके बावजूद वहां लोग आ जा रहे हैं और भीड़ होती है।

बता दें कि कस्बा के मोहल्ला दलमीर खां का निवासी को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट शनिवार शाम पॉजिटिव आ गई थी, लेकिन इसके बाद भी ब्लॉक कार्यालय खुला होने से रोजगार सेवक, सचिव, जेई व ब्लॉक के बाबू समेत कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, जिससे कार्यालय में भीड़ हो गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यालय को बंद नहीं किया गया, जबकि बाजार की दुकानें बंद करा दी गईं। परियोजना निदेशक डीआरडीए राजमणि वर्मा ने बताया क्षेत्र कंटेनमेंट होने की जानकारी नहीं है और न ही तहसील प्रशासन से कोई निर्देश मिले हैं।

LIVE TV