दक्षिण सूडान में संग्राम के कारण 15 लाख लोगों ने छोड़ा देश

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थीजुबा। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) का कहना है कि दक्षिण सूडान में दिसंबर, 2013 में छिड़े भीषण संग्राम के बाद से सुरक्षा की तलाश में अब तक 15 लाख लोग देश छोड़ने के लिए बाध्य हो चुके हैं। 

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का दावा

यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त ने अपने बयान में कहा है कि इसके अतिरिक्त 21 लाख लोग साल 2011 में अस्तित्व में आए इस देश के अंदर विस्थापित हो चुके हैं। फिलहाल युद्धग्रस्त देश को समस्या से उबरने का समाधना नहीं मिल रहा है।

एजेंसी ने बताया कि 2016 की दूसरी छमाही में छिड़े संघर्ष ने प्रतिमाह औसतन 63,000 लोगों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया, इस प्रकार पिछले साल 760,000 शरणार्थी देश से पलायन कर चुके हैं।

अधिकांश शरणार्थी युगांडा पहुंच रहे हैं, अब तक लगभग 698,000 शरणार्थी युगांडा पहुंच चुके हैं।

LIVE TV