संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लाहौर हमले की निंदा की

एजेन्सी/वाशिंगटन|moon-5530d599ac564_lसंयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में रविवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की।बान ने इस भयावह आतंकवादी हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आह्वान किया।लाहौर के सार्वजनिक पार्क के गेट नंबर एक पर रविवार को बम विस्फोट में 69 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। पार्क में ईसाई परिवार के लोग ईस्टर का जश्न मना रहे थे।

पाकिस्तानी तालिबान के संबद्ध आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन का कहना है कि उन्होंने ईस्टर पर जानबूझकर ईसाईयों को निशाना बनाया।आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता ने कहा, ”हम ईस्टर के मौके पर ईसाईयों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं। हम इस अवसर का इंतजार कर रहे थे। हम प्रधानमंत्री को यह बताना चाहते हैं कि हम पंजाब प्रांत तक पहुंच गए हैं और हम आप तक भी पहुंच जाएंगे।

LIVE TV